रतलाम: पुलिस ने दो युवकों से किया 9 करोड़ का सोना जब्त

Share

09HREG286 रतलाम: पुलिस ने दो युवकों से किया 9 करोड़ का सोना जब्त

रतलाम, 9 सितंबर (हि.स.)। रतलाम स्टेशन रोड़ पुलिस ने स्टेशन रोड़ से दो युवकों से करीब 13 किलो से अधिक का सोना पकड़ा, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर स्टेशन रोड़ थाना पुलिस ने शनिवार सुबह 5 बजे स्टेशन रोड़ से दो युवकों से यह सोना बरामद किया। दोनों ही दो पहिया वाहन से जा रहे थे। पुलिस दोनों युवकों को लेकर थाने पहुंची। पकड़े गए युवक राजस्थान के रामपुरा तह.श्री माधवपुर शिखर निवासी 32 वर्षीय सुभाष वर्मा पिता शेतानराम तथा महेन्द्रगढ़ हरियाणा निवासी प्रवीण पिता रामनिवास सैनी है। इनमें से एक युवक यह सोना मुंबई से ट्रेन द्वारा रतलाम लेकर आया तथा दूसरा युवक ट्रेन से आए युवक को स्टेशन लेने आया था।

यह सोना आभूषण के रुप में 100 पैकेट में दो बेग में रखे हुए थे। सूचना मिलते ही आयकर, जीएसटी विभाग के अधिकारी स्टेशन थाना पहुंच गए है। दोनों विभाग सोने के संबंध में बारिकी से जांच कर रहे है। पुलिस भी इस मामले की तहकीकात में लगी हुई है। इसमें विस्तार से खुलासे की संभावना है।