09HREG365 मंदसौर के दो मोबाईल दुकानों पर जीएसटी की कार्रवाई, व्यापारियों में हड़कंप
मंदसौर, 9 सितम्बर (हि.स.)। शनिवार सुबह जीएसटी के करीब 8 अधिकारी शहर की 2 मोबाइल शॉप पर अचानक पहुंचे और सर्वे की कार्यवाही शुरू की। दोपहर तक अधिकारियों की कार्यवाही जारी रही। खबर फैलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
जानकरी के अनुसार, शहर के दयामंदिर रोड स्थित प्रदीप एजेंसी मोबाइल शॉप और गांधी चौराहा स्थित राम मोबाइल शॉप जीएसटी सर्वे की कार्यवाही की गई है। सहायक आयुक्त रौनक दुबे ने बताया कि कमिश्नर लोकेश जाटव के निर्देश पर मंदसौर में दो मोबाइल दुकानों पर जीएसटी सर्वे किया जा रहा है। जांच के बाद ही जानकरी सामने आएगी कि यहां जीएसटी चोरी हुई है या नहीं। बहरहाल दोपहर तक जीएसटी के अधिकारी दोनों मोबाइल शॉप पर हिसाब-किताब का रिकॉर्ड जांचते रहे।