09HREG379 गुनाः पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, लगी भीषण आग
गुना, 9 सितंबर (हि.स.)। जिले के कुंभराज-खटकिया मार्ग पर शनिवार को दोपहर में पेट्रोल से भरा हुआ टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और पलटते ही उसमें आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। आने-जाने वाले वाहन धुएं तो देख दूर खड़े हो गए थे। कई घंटों के यातायात बंद कर दिया गया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, गुना जिले के कुंभराज से पांच किलोमीटर दूर स्थित खटकिया रोड पर शनिवार को दोपहर 1.30 बजे यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि पेट्रोल से भरा एक बड़ा टैंकर इस रास्ते से गुजर रहा था और वो अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। आग लगने से काला धुंआ कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था। बताया गया है कि टैंकर के पलटते ही उसके ड्राइवर और क्लीनर ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। कुंभराज थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया के मुताबिक दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुछाने की कोशिश की जा रही है।
हादसे के बाद मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। कई वाहनों को डायवर्ट किया गया। खबर लिखे जाने उस रास्ते पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि यह काला धुंआ करीब 20 किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था। धुंआ देखकर लग रहा था कि आगे कोई न कोई हादसा हुआ है। यहां आकर पता चला कि पेट्रोल से भरा ट्रैंकर जल रहा है।