मंदसौर: आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेसजन

Share

09HREG442 मंदसौर: आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेसजन

मंदसौर 9 सितम्बर (हि.स.)। जिले में लगातार सूखे की स्थिति निर्मित होती जा रही है। अल्पवर्षा के कारण किसानों की खरीफ फसल सोयाबीन, मक्का आदि लगभग चौपट हो चुकी हैं। इस बीच विगत 5 सितम्बर को सुवासरा विधानसभा के ग्राम बडोद के कृषक जगदीश धनगर ने सोयाबीन फसल के खराब हो जाने एवं बकाया कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विपिन जैन के निर्देशन में जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री सुरेश भाटी, अजा विभाग जिलाध्यक्ष संदीप सलोद, जिला कांग्रेस महामंत्री कमलेश जैन ने घटना के उपरांत परिजनों के बीच पहुंचकर घटना पर दुख प्रकट करते हुये जानकारी ली।

श्री भाटी ने घटना को दुखद बताते हुये कहा कि मंत्री हरदीपसिंह डंग के क्षेत्र में कृषक द्वारा आत्हत्या किये जाने के मामले में मंत्री द्वारा अब तक परिजनों की सुध नही ली गयी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मात्र एक घटना नहीं है बल्कि आने वाले समय में हालात और भी विकट होने के संकेत हैं। खरीफ फसल लगभग चौपट हो चुकी है, पानी की कमी के कारण आने वाली रबी सीजन की फसल भी ना के बराबर होगी जिसके चलते किसानों की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है जिसका असर पूरे जिले की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।

परिजनों से चर्चा के बाद कांग्रेस नेताओं ने सीतामऊ विकासखंड के अधिकारियों से घटना की गंभीरता को देखते हुये परिजनों को उचित सहायता देने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसान द्वारा आत्त्महत्या के मामले में परिजनों को पर्याप्त सहायता मिले। इसके साथ ही किसानों की खरीफ फसल की दुर्गति को देखते हुये राजस्व संहिता के तहत शासन पीड़ित किसानों के लिये राहत पैकेज जारी करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया