गंगा गुरूकुलम् में पुस्तक ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ का विमोचन

Share

09HREG428 गंगा गुरूकुलम् में पुस्तक ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ का विमोचन

प्रयागराज, 09 सितम्बर (हि.स.)। फाफामऊ क्षेत्र में स्थित गंगागुरूकुलम् विद्यालय में एम.पी.वी.एम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लेखक शांतनु गुप्ता द्वारा लिखित ग्राफिक नॉवेल ’अजय टू योगी आदित्यनाथ’ का विमोचन किया गया।

यह ग्राफिक नॉवेल बच्चों और युवाओं को प्रेरणा देने वाली है। इस पुस्तक में योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा को दर्शाया गया है। योगी जी की लोकप्रियता सम्पूर्ण भारत में है। इस पुस्तक के लेखक शांतनु गुप्ता राजनीतिक विश्लेषक एवं ‘द रामायण’ स्कूल के संस्थापक भी हैं। पुस्तक ’अजय टू योगी आदित्यनाथ’ के चित्र नितेश कुशवाहा ने बनाए हैं। कार्यक्रम में शहर के तेरह विद्यालयों के आठ सौ बच्चों ने भाग लिया और उन्हें यह पुस्तक वितरित की गई।

राज्य परिवहन एवं उड्डयन मंत्री जनरल वी.के सिंह ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि आज इस पुस्तक का विमोचन महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में हो रहा है। कपिल देव अग्रवाल व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री ने वीडियो के माध्यम से अपने संदेश में कहा ’’योगीजी का जीवन सबके लिए प्रेरणादायक है।

चेयर परसन उच्च शिक्षा विभाग उप्र गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि योगीजी बचपन से ही जुझारू प्रवृत्ति के रहे हैं और समाज के कल्याण में रत हैं। वे प्रदेश के नायक हैं।

स्वामी अच्युत मोहन प्रभु ने कहा एक अच्छे समाज को एक अच्छे शिक्षक और नेता की आवश्यकता है, क्योंकि जनमानस उन्हीं की तरफ देखता है और अच्छा करने को प्रेरित होता है। योगीजी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश में बदल दिया है। एम.एन.एन.आई.टी. के डायरेक्टर आर.एस वर्मा ने कहा कि आज हम चित्रों के माध्यम से योगी आदित्यनाथ के जीवन को देखने जा रहे हैं। उन्होंने योगी को एक कर्मठ नेता बताया। लेखक शान्तनु गुप्ता ने कहा कि वे काफी समय से इस पुस्तक को देश की जनता के मध्य पहुँचाने में लगे हुए हैं। आज इस पुस्तक का 68वां विमोचन कार्यक्रम है। उन्होंने बच्चों से पुस्तक के माध्यम से योगीजी के बारे में बातें की और जानकारी दी कि इस पुस्तक की शुरूआत किस प्रकार हुई।

विद्यालय की सचिव प्रो. कृष्णा गुप्ता ने कहा कि महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर ग्रुप ऑफ स्कूल्स तथा प्रयागराज के लिए यह एक सम्मान की बात है कि हम आज अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन कर रहे हैं। योगीजी ने उत्तर प्रदेश को अपनी योजनाओं द्वारा एक प्रगतिशील राज्य में बदल दिया है। वे प्रदेश के लोगों से हृदय से जुड़े हुए हैं और सभी की भलाई में कार्यरत हैं। इस अवसर पर स्पीड आर्टिस्ट अमित वर्मा ने संगीत की धुन पर योगी आदित्यनाथ का सुन्दर चित्र कैनवास पर बनाया।

इसके उपरान्त छात्रों के मध्य एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें पुस्तक से सम्बन्धित प्रश्नों का समावेश किया गया। सभी बच्चों को पोस्टकार्ड उपलब्ध कराये गए जिस पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संदेश व अपने प्रश्न लिखें। अन्त में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अल्पना डे ने सभागार में उपस्थित अतिथियों, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए सम्मान, हर्ष एवं प्रसन्नता का विषय है कि आज हम इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करा सके। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि बच्चे इस पुस्तक को पढ़ेंगे तथा योगीजी के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करेंगे।