राजगढ़ः निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने पर युवक की मौत

Share

08HREG301 राजगढ़ः निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने पर युवक की मौत

राजगढ़, 8 सितम्बर (हि.स.)। जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भवानीपुरा में शुक्रवार शाम को निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने पर 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

एएसआई गुलाबसिंह के अनुसार ग्राम मनोहरथाना राजस्थान हाल भवानीपुरा थाना कालीपीठ निवासी नेमीचंद (31) पुत्र मोहनलाल लोधा काम करने के दौरान निर्माणाधीन पानी की टंकी से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।बताया गया है कि कालीपीठ थाना के ग्राम भवानीपुरा में एलएंडटी कंपनी पानी की टंकी का निर्माण कर रही है और युवक काम करने के दौरान नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।