वाराणसी में सोमवार से शुरू होगा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का दूसरा चरण

Share

08HREG372 वाराणसी में सोमवार से शुरू होगा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का दूसरा चरण

वाराणसी, 08 सितम्बर (हि.स.)। जनपद में सोमवार (11 सितंबर) से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का दूसरा चरण शुरू होगा। अभियान को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने अपने कैंप कार्यालय पर जिला टास्क फोर्स संग बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने दूसरे चरण की सभी तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने नियमित टीकाकरण से छूटे हुए जन्म से लेकर पाँच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करने पर विशेष जोर दिया और कहा अभियान में उच्च जोखिम, शहरी मलिन बस्तियों, दूर-दराज के क्षेत्रों पर विशेष जोर दें। साथ ही टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को जागरूक कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं।

बैठक में टीकाकरण सत्रों के स्थान को लेकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरे चरण में छूटे हुये पाँच वर्ष तक के कुल 17,476 बच्चों व 3333 गर्भवती को टीकाकरण के लिए लक्षित किया गया है। इसके साथ ही मीजल्स रूबेला (एमआर) प्रथम के टीके के लिए 3424 व एमआर द्वितीय के लिए 3092 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में लक्ष्य के सापेक्ष 94 प्रतिशत बच्चों और 97 प्रतिशत गर्भवती का टीकाकरण किया गया।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रतिरक्षण) डॉ एके मौर्य, एसीएमओ डॉ संजय राय, डिप्टी डीआईओ डॉ यतीश भुवन पाठक, डीपीओ दिनेश कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ सुरेन्द्र पाल, अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि भी मौजूद रहे।