पर्यावरण विभाग की नोटिस के चलते बंद हो सकती है कई अवैध टेनरियां

Share

08HREG394 पर्यावरण विभाग की नोटिस के चलते बंद हो सकती है कई अवैध टेनरियां

कानपुर,08 सितम्बर (हि.स.)। पर्यावरण विभाग ने कानपुर एयरपोर्ट के आस—पास संचालित होने वाली चमड़ा सुखाने वाली टेनरियों के खिलाफ नोटिस जारी होने के अब कई टेनरियां बंद हो सकती है। यह जानकारी शुक्रवार को मुख्य पर्यावरण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर एयरपोर्ट के पास अवैध तरीके से खुले में चमड़ा सुखाने वाली टेनरियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वायुसेना ने शिकायत की थी। जिसमें एयरपोर्ट प्रशासन कहना है कि खुले में चमड़ा सुखाने की वजह से उसके ऊपर मंडराने वाले पक्षियों की वजह से वायुसेना के लड़ाकू विमानों को खतरा है। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की गई थी।

उन्होंने बताया कि चमड़ा सुखाने का काम करने वाले जलालुद्दीन, सफीउल्लाह, शहाबुद्दीन और मुशीरुद्दीन को नोटिस जारी किया है। अब जिलाधिकारी अपने स्तर पर एक कमेटी बनाकर इनपर कार्रवाई करेंगे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी पेंदी गांव में पक्षियों की धमाचौकड़ी के बाद प्रदूषण विभाग ने कई टेनरियों को बंद कराया था।

बता दें कि कई टेनरी संचालक अपने कर्मचारियों से जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी स्थित गल्ला गोदाम कंपाउंड में फ्लेशिंग, गोशन, छीलन और खाल को खुले में सुखवा रहे हैं। उन्नाव व जाजमऊ में ट्राली से भरकर गल्ला गोदाम कंपाउंड में डंप और सुखाने का काम किया जा रहा है। इससे मौके पर चील, कौवे और गिद्ध आदि पक्षी आसपास मंडराते हैं। पक्षियों की बड़ी संख्या होने से हवाई जहाजों के लैंडिंग और टेक ऑफ में दिक्कत से वायुसेना के अधिकारी परेशान हैं। एयर कमोडोर ने फोटो सहित इसकी शिकायत की तो प्रदूषण विभाग सक्रिय हुआ है।