नागदा: दम तोड़ने फसलों को बारिश से मिला जीवनदान

Share

07HREG211 नागदा: दम तोड़ने फसलों को बारिश से मिला जीवनदान

नागदा, 7 सितंबर (हि.स.)। उज्जैन जिले के औधोगिक नगर नागदा में गुरूवार को तेज बारिश हुई। दिनभर बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। दम तोड़ने की कगार पर खड़ी सोयाबीन की फसलों को जीवनदान मिला है। लगभग 25 दिनों की लंबी खेंच के बाद ग्रामीण अंचलों में तेज बारिश हुई जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

बता दें कि गुरूवार सुबह से आसमान में बादल छाए और सुबह 9 बजे आखिरकार झमाझम बारिश हुई। बाद में दिनभर रूक-रूक कर बारिश होती रही। बारिश नहीं होने से विशेषकर सोयाबीन और उड़द की फसल मुरझा रही थी, लेकिन इस बारिश ने किसानों को चिंता मुक्त कर दिया।