21HREG120 प्रत्येक गौशाला में लगाएं पीपल, पाकड, बरगद, जामुन, गूलर के पेड़: धर्मपाल सिंह
मेरठ, 21 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक सुरक्षा मंत्री और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक गौशाला में पीपल, पाकड़, बरगद, जामुन, गूलर के पेड़ लगाएं। इन पेड़ों के संरक्षण की व्यवस्था की जाए। गौशालाओं में भूसा, हरा चारा, पानी, पशुओं के लिए दवाओं आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे।
मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह शुक्रवार को मेरठ पहुंचे और जिला पंचायत सभागार में जल प्रबंधन एवं विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से गौशालाओं की स्थिति, भूसा, हरा चारा, पानी, पशुओं के लिए दवाओं की व्यवस्था, टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने भेड़ पालन, बकरीपालन, सूकरपालन, मुर्गीपालन में दी जाने वाली सब्सिडी की जानकारी ली। मंत्री ने ग्राम पंचायत सचिवों को लैपटॉप का वितरण किया। प्रभारी मंत्री ने खरीफ की फसलों की बुआई की स्थिति की जानकारी ली और प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिवर्ष रबी व खरीफ की बैठक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चारागाह भूमि को चिन्हित कर उसे कब्जामुक्त कराएं और उस भूमि पर मोटे अनाज, पशुओं के लिए नेपियर घास, हरे चारे की पैदावार की जाए। धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक घर को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने पर गंभीरता से कार्य किया जाए। चिकित्सा केंद्रों पर एंटी वेनम इंजेक्शन और डॉक्टर उपलब्ध रहें। मलेरिया को रोकने के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू रहें। खराब ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदला जाए।
इससे पहले प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह काे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने भाजपा जनप्रतिनिधियों और नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी संगठन के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर महापौर हरिकांत आहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण उपस्थित रहे।