बिजली के विवाद में सभासद ने युवक पर झोंका फायर, राहगीर को लगी गोली

Share

21HREG142 बिजली के विवाद में सभासद ने युवक पर झोंका फायर, राहगीर को लगी गोली

बिजनौर,21 जुलाई (हि.स.)। बिजली ठीक कराने की मांग पर भड़के सभासद ने गुरुवार की देर रात को शिकायतकर्ता पर फायर कर दिया। शिकायतकर्ता तो बच गया, लेकिन गोली एक राहगीर को लग गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा है।

चादंपुर शहर के मोहल्ला रफी सराय के वार्ड-25 में गुरुवार की दोपहर तीन बजे बिजली खराब हो गई। शिकायत करने पर भी विद्युत विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इधर गर्मी से क्षेत्र के लोग बेहाल थे। कोई सुनवाई नहीं होने पर वार्ड सभासद जाकिर को क्षेत्रीय युवक ने फोन पर बिजली व्यवस्था को ठीक कराने को कहा। सभासद वहां पर पहुंचा तो वार्ड के लोगों से उसकी बहस हो गई।

गुस्से में सभासद ने तमंचे से अनीस पर फायर झोंक दिया। अनीस तो बच गया पर गोली राहगीर फरमान को जा लगी। घायल फरमान को सीएचसी स्याऊ ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे बिजनौर के लिए रेफर कर दिया है। परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को दबोच लिया गया है।