21HREG147 मणिपुर की घटना को लेकर गुलाबी गैंग ने प्रदर्शन किया
जालौन, 21 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर में दो महिलाओं के साथ की गई दरदिंगी के मामले में गुलाबी गैंग की महिलाओं ने शुक्रवार को जिले की कोंच तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। गुलाबी गैंग ने राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम कोंच अतुल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है।
हिंसाग्रस्त मणिपुर में बुधवार को साेशल मीडिया में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। इसी क्रम में गुलाबी गैंग ने तहसील परिसर पर पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन किया। सरकार से बयानबाजी के बजाय दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
गुलाबी गैंग की चीफ कमांडर अंजू शर्मा ने महिलाओं के सम्मान में दाग लगाने वाली मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की है। उन्होंने अपने महिला सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।