शासन ने मुरादाबाद में राज्य विश्वविद्यालय बनाने के लिए मांगी 50 एकड़ जमीन

Share

18HREG174 शासन ने मुरादाबाद में राज्य विश्वविद्यालय बनाने के लिए मांगी 50 एकड़ जमीन

– जमीन की तलाश के लिए अधिकारी जुट गए हैं : जिलाधिकारी

मुरादाबाद 18 जुलाई (हि.स.)। उप्र शासन ने मुरादाबाद जिलाधिकारी मुरादाबाद में राज्य विश्वविद्यालय बनाने के लिए 50 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पत्र मिलने के बाद डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को जमीन ढूंढ़ने की जिम्मेदारी सौंप दी हैं और स्थानीय अफसर जमीन की तलाश के लिए जुट भी गए हैं। यूनिवर्सिटी का जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो, इसके लिए नगर विधायक रितेश गुप्ता लगातार प्रयासरत हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करीब पांच माह पूर्व प्रस्तुत बजट में मुरादाबाद में राज्य विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा हुई थी। करीब दस दिन पहले मुरादाबाद जिला प्रशासन ने 25 एकड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा था, लेकिन उत्तर प्रदेश शासन ने मुरादाबाद में विश्वविद्यालय बनाने के लिए 50 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के लिए और जमीन ढूंढना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए शासन के अधिकारियों ने भी पहल तेज कर दी है। पहले मुरादाबाद जिला प्रशासन द्वारा यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए पाॅलीटेक्निक परिसर की 20 एकड़ जमीन प्रस्तावित की गई थी लेकिन शासन ने 25 एकड़ भूमि अधिग्रहीत करने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। जिले के अधिकारियों की एक टीम ने 25 एकड़ भूमि का प्रस्ताव तैयार करने के बाद उसकी चौहद्दी के बारे में लिखित जानकारी दी। इसके बाद शासन द्वारा कई सवाल स्थानीय प्रशासन से पूछे गए।

शासन स्तरीय टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा पूछा गया था कि यूनिवर्सिटी से कलक्ट्रेट कितनी दूर हैं, यूनिवर्सिटी की चौहद्दी और रोड की दूरी कितनी है। दूसरे प्रस्ताव में जिले की टीम ने सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं। अब शासन ने डीएम से विश्वविद्यालय बनाने के लिए 50 एकड़ जमीन की मांग की है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को जमीन ढूंढ़ने की जिम्मेदारी सौंपी है। डीएम ने बताया कि शासन ने इस साल के अंत तक यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए कार्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं।