15HREG459 प्रभारी मंत्री ने गंगा कटान को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाकर भेजने के दिये आदेश
बिजनौर,15 जुलाई ( हि.स.) । राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग/प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर कपिल देव अग्रवाल द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेर्न्द प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार, सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
राज्यमंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल अग्रवाल ने बाढ़ प्रभावित ग्राम डेबलगढ़ पहुंचकर बारीकी के साथ गंगा कटान का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने नोडल अधिकारी बाढ़ नियंत्रण को निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्र को गंगा के कटान से सुरक्षित रखने के लिए शासन द्वारा सुवीकृत योजना के अनुसार यथाशीघ्र कार्य करना सुनिश्चित करें तथा भविष्य में उक्त क्षेत्र में गंगा कटान की समस्या के स्थाई निराकरण के लिए ग्राम गौसपुर से यहां तक पत्थर वाले स्टडट्स का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस अवसर पर गांव में आयोजित चौपाल में उपस्थित ग्रामीण बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें आपके द्वार पर भेजा गया है ताकि आपकी समस्याओं का गुणवत्ता के अनुरूप निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उक्त क्षेत्र को गंगा कटान से सुरक्षित रखने के लिए 2200 मीटर लंबी 63 करोड रुपए की योजना स्वीकृत की गई है। उक्त क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए परक्यूपइन स्टेटड्स का निर्माण कराया जाएगा ताकि उक्त क्षेत्र को बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने नोडल अधिकारी बाढ़ को निर्देशित किया कि पानी उतरने पर यथाशीघ्र परक्यूपइन स्टेटड्स के निर्माण कराएं और उसमें प्रयोग होने वाली सभी सामग्री का उपयोग पूर्ण मानक के अनुसार करना सुनिश्चित करें।