15HREG462 ग्रामीणों ने मगरमच्छ रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा
बिजनौर,15 जुलाई ( हि.स.) । जनपद के नांगल सोती के एक घर में मगरमच्छ के घुसने से हड़कंप मच गया । मगरमच्छ घुसने की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ उसे देखने के लिए एकत्र हो गई ।
मालूम हो की लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के चलते तथा गंगा निकट होने के कारण पानी मोहल्ला जोशियान में भरा हुआ है । बीती रात लगभग 3:00 एक मगरमच्छ रिंकू जोशी के मकान के बने बरामदे में घुस आया । आहट सुनकर मकान मालिक ने देखा तो उसकी नजर मगरमच्छ पर पड़ी, तो उसके होश उड़ गए तत्काल उसने नांगल थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी ने दो पुलिसकर्मियों को भेजकर उस मगरमच्छ का रेस्क्यू कराया । मोहल्ले के लोगों ने बताया की मंडी समिति में तालाब नजदीक है उसी तालाब से यह निकलकर आया होगा । मोहल्ले वालों ने एक लंबे डंडे और रस्सी के सहारे मगरमच्छ को घर के बरामदे से बाहर किया जिसके बाद मोहल्ले वासियों व पुलिसकर्मियों ने मिलकर मगरमच्छ को बांधा तथा वन विभाग को सूचना दी । वन विभाग के अधिकारियों के नहीं आने पर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पास के जंगल में छोड़ दिया।