डा. अजय पाठक 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप-2023 में आफिशियल नियुक्त

Share

15HSPO7 डा. अजय पाठक 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप-2023 में आफिशियल नियुक्त

– मंडलीय ओलंपिक संघ मुरादाबाद मंडल के सचिव डा. अजय पाठक को आरएसओ प्रेम कुमार सहित सभी ने दी शुभकामनाएं

मुरादाबाद, 15 जुलाई (हि.स.)। मंडलीय ओलंपिक संघ मुरादाबाद मंडल के सचिव डा. अजय पाठक को दसवीं एशियन महिला यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप-2023 में आफिशियल के रूप में नियुक्त किया गया हैं।

डा. अजय पाठक ने शुक्रवार को बताया कि दसवीं एशियन महिला यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप-2023 उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 15 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित होगी जिसमें जापान, हांगकांग, चाइना, कोरिया, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, चीनी, ताइपे और भारत देश की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

डा. अजय पाठक की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, आरएसडी अकैडमी के डायरेक्टर डा. विनोद कुमार व डा. जी कुमार, आशय वर्मा, शावेज अली और सोनकपुर स्पोर्टस स्टेडियम के समस्त प्रशिक्षकों एवं स्टाफ ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।