14HREG299 कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं का निर्माण हो, इस दिशा में कार्य करें: अजय जामवाल
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने ली राऊ और महू विधानसभा चुनाव समिति की बैठक
इंदौर, 14 जुलाई (हि.स.)। चुनाव के समय संगठन कार्य बढ़ जाता है, अनेक कार्य करने होते हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव समिति बनाई जाती है, ताकि इस समिति के माध्यम से संगठन कार्य बेहतर तरीके से संपन्न हो सके और हम हमारे लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें। इसलिए पार्टी ने आप सभी को महत्वपूर्ण जवाबदारी दी है। कार्यकर्ता देश हित, संगठन हित और विचार हित को सर्वोपरि मानकर संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने दायित्व के अनुसार जो जिम्मेदारी संगठन ने सौंपी है, उस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने शुक्रवार को इंदौर भाजपा कार्यालय में राऊ और महू विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में कही।
बूथ की मजबूती से पूरा होगा 51 प्रतिशत वोट शेयर का लक्ष्य
कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए अजय जामवाल ने कहा कि बूथ इकाई हमारी प्राथमिक और महत्वपूर्ण इकाई है। इसी इकाई के बल पर हमने 2014 और 2019 में केंद्र में सरकार बनाई है और देश को नरेंद्र मोदी जी जैसा जननायक नेता मिला है। बूथ इकाई को मजबूत करने के लिए 11 करणीय कार्य जो प्रदेश संगठन ने हमें दिए हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ करें, क्योंकि बूथ मजबूत होगा, तो शक्ति केंद्र मजबूत होगा, शक्ति केंद्र मजबूत होगा तो मंडल को हम सशक्त कर पाएंगे और मंडल अगर मजबूत हुआ तो हम जिले में 51 प्रतिशत वोट शेयरिंग बढ़ाकर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे। इसके लिए हमें पन्ना प्रमुखों को उनकी भूमिका के अनुसार कार्य सौंपकर हर पन्ने पर संगठन को मजबूत करने का कार्य करना है।
सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क और संवाद स्थापित करें
जामवाल ने कहा कि विधानसभा के प्रत्येक बूथ के हर घर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी को पार्टी से जोड़ने का कार्य बूथ टोली के साथ शक्ति केंद्र की टोली करें। उनसे संपर्क और संवाद स्थापित करते हुए पार्टी की उपलब्धियों के साथ हितग्राही योजनाओं की जानकारी भी दें। उन्होंने कहा कि बूथ पर निवास करने वाले परिवारों से संपर्क कर नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ें, उन्हें पार्टी संगठन के आयोजनों में आमंत्रित करें। संपर्क, संवाद और आमंत्रण की निरंतरता बनी रहे, जिससे वह हमारी पार्टी में घुल-मिल जाएं, विधानसभा स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों की रचना करें, जिसमें कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं का निर्माण हो सकें, ताकि वह कार्यकर्ता हमारी विचारधारा को समझकर पार्टी संगठन के विस्तार में प्रभावी भूमिका निभाते हुए देश को पुनः वैभव के शिखर पर ले जाने में सहभागी बन सकें।