मप्रः विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में मानसून सत्र के कामकाज को लेकर हुआ विमर्श

Share

11HREG338 मप्रः विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में मानसून सत्र के कामकाज को लेकर हुआ विमर्श

भोपाल, 11 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सभापति में विधानसभा भवन में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। बैठक में मानसून सत्र के कामकाज के संबंध में विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मांडवे एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. विजय लक्ष्मी साधो, कांतिलाल भूरिया, विधायक लक्ष्मण सिंह सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह उपस्थित थे।