11HREG366 सागरः कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
सागर, 11 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर दीपक आर्य ने मंगलवार को अचानक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. ज्योति चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, डॉ, आर.आर. जयंत सहित अधिकारी, इंजीनियर मौजूद थे।
कलेक्टर आर्य ने जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय सीमा में शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होंने विगत दिवस आयोजित बैठक में निर्देश दिए थे कि राज्य सरकार की स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्दी जिला अस्पताल का निरीक्षण करेगी। इसके लिए दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें एवं कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक रखें। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में इलाज करा रहे मरीजों से चर्चा की एवं मिल रही स्वास्थ सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भर्ती मरीजों से वितरित होने वाले भोजन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।