भोपाल: समर कैंप में वन्यजीवों की गतिविधियों को देख झूमे स्कूली बच्चे

Share

11HREG403 भोपाल: समर कैंप में वन्यजीवों की गतिविधियों को देख झूमे स्कूली बच्चे

भोपाल, 11 जुलाई (हि.स.)। वन विहार द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे समर कैंपों की श्रृंखला में मंगलवार को सूरजनगर शासकीय हा.से.स्कूल के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को वन्यप्राणियों, पक्षियों की गतिविधियों से अवगत कराया गया, जिसे देख बच्चे खुशी से झूम उठे।

शासकीय हा.से. स्कूल सूरजनगर के 25 विद्यार्थियों ने मंगलवार के समर कैंप में भाग लिया। कार्यक्रम में से.नि. उप वनसंरक्षक एक.के.खरे, डॉ. एस.आर. वाघमारे, पक्षीविद मो. खालिक उपस्थित रहे। विशेषज्ञों द्वारा स्कूली बच्चों को पक्षी दर्शन, तितली, वन्यप्राणी दर्शन, फिल्म शो, वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियां कराई गईं। इसके साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। रिमझिम बारिश के बीच बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पक्षियों तथा बाघ, तेंदुआ, भालू, मगर, घड़ियाल, चीतल, सांभर, नीलगाय आदि वन्यप्राणियों का अवलोकन किया। इस दौरान वन विहार के सहायक संचालक एस.के.सिन्हा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।