केन्द्रीय मंत्री तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज से की सौजन्य भेंट

Share

11HREG408 केन्द्रीय मंत्री तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज से की सौजन्य भेंट

भोपाल, 11 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने अंगवस्त्र पहनाकर तोमर का स्वागत किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में मंगलवार देर शाम भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेने वाले हैं। इसी बैठक में शामिल होने के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भोपाल पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान और केन्द्रीय मंत्री तोमर ने प्रदेश के विकास और किसानों के कल्याण से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा की।