मुख्यमंत्री ने की इंदौर में हुए लाड़ली बहना महा सम्मेलन के आयोजन की सराहना, प्रशासन को दी बधाई

Share

10HREG420 मुख्यमंत्री ने की इंदौर में हुए लाड़ली बहना महा सम्मेलन के आयोजन की सराहना, प्रशासन को दी बधाई

इंदौर, 10 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर में सफलतापूर्वक संपन्न हुए लाड़ली बहना महासम्मेलन आयोजन की सराहना की। इसके लिये उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई भी दी। दरअसल, इंदौर में पिछले कई दिनों से इस महा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां की जा रही थी। बारिश की चुनौतियों को देखते हुये वॉटर प्रूफ विशाल डोम तैयार किया गया था। महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने के लिये वाहनों की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थी। इस आयोजन के लिये कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में प्रशासनिक तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वाहन किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। उन्होंने वर्चुअली प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को संबोधित किया और प्रदेश में वार्ड तथा ग्राम पंचायतों में गठित लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई।

उत्साह का अद्भुत वातावरण

कार्यक्रम में उत्साह का अद्भुत वातावरण था। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के अनुभव पर आधारित किस्सागोई, रागिनी मक्खर के दल द्वारा देवी आराधना, शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित नृत्य नाटिका, महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित शस्त्र-अस्त्र कला प्रदर्शन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गन्नू महाराज तथा द्वारका मंत्री की भजनों की प्रस्तुतियाँ दी गयी। भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों पर बहनों ने जयकारों से माहौल को उत्सवी बना दिया।

लाड़ली बहनों का अभिनंदन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पुष्प वर्षा कर लाड़ली बहनों का स्वागत-अभिनंदन किया। अपने स्वागत-सम्मान के प्रत्युत्तर में लाड़ली बहनों ने भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के प्रारंभ में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों और लाड़ली बहनों के पांव पखार कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में अनेक सौगातें मिलने पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुये उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित भी किया।

लाड़ली बहना सेना के सदस्यों को दिलायी शपथ

मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम के माध्यम से पूरे वर्चुअली प्रदेश में गठित लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ दिलाई। लाड़ली बहना सेना के सदस्यों को शपथ दिलायी गई कि वे अपने क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेंगी। अपने क्षेत्र की बहनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले इसके लिए हर संभव सहयोग करेंगी, लाड़ली बहनों की अपने परिवार के सदस्य की तरह चिंता करेंगी और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में पूरी मदद करेंगी। नशामुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने साफ-सफाई, बेटी-बचाने, बेटी-पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधार के अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लेंगी। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने 101 फीट लंबी राखी अपने भैय्या शिवराज सिंह चौहान को भेंट की।