10HREG424 सरकार ने बढ़ाया माताओं-बहनों का सम्मानः मंत्री कुशवाह
– जिले की 3 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में डाले गए एक-एक हजार रुपये
– लगभग 115 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
ग्वालियर, 10 जुलाई (हि.स.)। माताओं- बहनों का सम्मान बढ़ाने एवं उनके जीवन में सुखद बदलाव लाने का काम प्रदेश सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शुरू हुई क्रांतिकारी “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” ने महिला सशक्तिकरण को बल दिया है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कही।
मंत्री कुशवाह सोमवार को शहर के वार्ड – 61 के अंतर्गत खुरैरी में लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त अंतरित करने के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लाड़ली बहना सेना में शामिल महिलाओं को शपथ भी दिलाई। साथ ही लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
आयोजन में मुख्यमंत्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के जरिए हुआ। मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक – एक हजार रुपये की धनराशि अंतरित की। जिसमें ग्वालियर जिले की लगभग 3 लाख 5 हजार 895 महिलायें शामिल हैं।
मंत्री कुशवाह ने कहा कि हर महीने की 10 तारीख का दिन अब मध्यप्रदेश के इतिहास में हमेशा के लिये अंकित हो गया है। मुख्यमंत्री चौहान हर 10 तारीख को अपनी बहनों के खाते में एक – एक हजार रूपए पहुँचायेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला यहीं नहीं थमेगा। लाड़ली बहना योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबी में पले-बढ़े हैं। इसीलिए उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों एवं महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर क्रांतिकारी योजनायें बनाईं हैं।
इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
भारत सिंह कुशवाह ने खुरैरी में वार्ड-61 की विभिन्न बस्तियों के लिये एक करोड़ 15 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इन विकास कार्यों में बौद्ध विहार की डीपी से हनुमान मंदिर तक 80 लाख रुपये लागत की नाली सहित सीसी रोड़, खुरैरी में मेन रोड़ से सलीम खान के घर तक सीसी रोड़ व नाली निर्माण लागत 16.13 लाख रूपए, शा.मा.वि. खुरैरी में निर्माण एवं मरम्मत कार्य लागत 10.32 लाख रुपये एवं श्मशान घाट की बाउण्ड्रीवॉल व चबूतरा मरम्मत कार्य खुरैरी लागत 9.36 लाख रुपये शामिल हैं।