राजगढ़ः कुएं की सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत

Share

10HREG49 राजगढ़ः कुएं की सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत

राजगढ़,10 जुलाई (हि.स.)। जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम माना में सोमवार सुबह कुएं की सफाई के लिए उतरे तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की खबर से गांव में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाए और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ग्राम माना निवासी ओमप्रकाश (30) पुत्र रोड़ीलाल वर्मा, कांताप्रसाद (35) पुत्र नारायणसिंह वर्मा और विष्णु (30) पुत्र मोतीलाल वर्मा गांव स्थित गहरे कुएं की सफाई करने के लिए नीचे उतरे। इसी दौरान वह तीनों एक के बाद एक कुएं में गिर गए और पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर प्रशासन सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से तीनों पानी में गिरे और मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।