शाहजहांपुर: विद्युत करंट की चपेट में आकर सगे भाइयों की मौत

Share

10HREG56 शाहजहांपुर: विद्युत करंट की चपेट में आकर सगे भाइयों की मौत

शाहजहांपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जलालाबाद थानाक्षेत्र के गांव याकूबपुर में सोमवार की सुबह करंट की चपेट में आने से दो भाईयों की मौत हो गई। परिवार ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

याकूबपुर निवासी शरीफ का बड़ा बेटा अयान (06) अपने छोटे भाई अरमान (04) के साथ सोमवार को घर के बाहर खेल रहा था। दोनों भाई खलते-खलते घर के पास लगे विद्युत पोल के पास पहुंच गए। विद्युत पोल की सपोर्ट में लगे लोहे के तार में किसी तरह करंट उतरा और दोनों बच्चें उसकी चपेट में आ गए।

ग्रामीणों ने बच्चों की यह हालत देखी तो विद्युत सप्लाई को बंद कराया। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। बच्चों के शव देख माता-पिता अन्य परिवार का रोना-पीटना मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

प्रधानपति राजीव शर्मा ने बताया कि दो सगे भाइयों की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है।