कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा- आखिर कौन सा अत्याचार देखने के बाद इनकी आत्मा जागेगी

Share

08HREG199 कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा- आखिर कौन सा अत्याचार देखने के बाद इनकी आत्मा जागेगी

भोपाल, 8 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विदिशा में पिता पुत्री और की आत्महत्या और डबरा में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक के साथ आत्याचार की घटना को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में घटित हो रही इस तरह की घटनाएं भी मुख्यमंत्री की आंखे नहीं खोल रही हैंं तो आखिर कौन सा अत्याचार देखने के बाद उनकी आत्मा जागेगी।

कमलनाथ ने शनिवार को ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश से हर दिन अमानवीय अत्याचार और नागरिकों को सताए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। विदिशा में कल एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले उनकी बेटी ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली थी। यह कितनी बड़ी विडंबना है कि एक बेटी छेड़छाड़ से दुखी होकर आत्महत्या कर लेती है और उसे न्याय नहीं मिलता। तंग आकर उसके पिता को भी आत्महत्या करनी पड़ती है। डबरा में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक के साथ अत्याचार का वीडियो सामने आया।

कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि अगर यह घटनाएं भी शिवराज सरकार की आंखें नहीं खोल सकती तो आखिर कौन सा अत्याचार देखने के बाद इनकी आत्मा जागेगी।प्रदेश में दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिलाओं, सभी के साथ अत्याचार के समाचार सामने आ रहे हैं। सरकार सिर्फ लीपापोती करने, पाखंड करने और अभिनय करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन हालात को बदलना है और एक सुखी और समृद्ध मध्यप्रदेश बनाना है। जहां बेटियां सुरक्षित हों, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और सर्व समाज सुरक्षित हो।