राजगढ़ः अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार बहू की मौत, ससुर घायल

Share

08HREG264 राजगढ़ः अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार बहू की मौत, ससुर घायल

राजगढ़, 8 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पचोर थाना क्षेत्र में ग्राम उदनखेड़ी स्थित पेट्रोलपंप के सामने शनिवार दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 26 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक चालक ससुर गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके से फरार पिकअप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार हाइवे-52 स्थित ग्राम उदनखेड़ी स्थित पेट्रोलपंप के सामने तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 26 वर्षीय पायल गुप्ता निवासी ग्वाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ससुर राधेश्याम गुप्ता (50) साल को गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि बहू और ससुर अंतेष्टि कार्यक्रम में शामिल होने पचोर जा रहे थे तभी ग्राम उदनखेड़ी के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।