08HREG265 सिवनीः अवैध गौवंश परिवहन करते जब्त हुए 48 वाहनों को किया गया राजसात
सिवनी, 8 जुलाई(हि.स.)। जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत सिवनी पुलिस द्वारा जनवरी 2023 से अब तक अवैध गौवंश परिवहन कर रहे 48 वाहनों को जब्त किया गया था। जब्त वाहनों को राजसात करने का आदेश शनिवार को जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी क्षितिज सिंघल ने पारित किया है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि विगत वर्षो में सिवनी जिले के विभिन्न थानों में अवैध गौवंश परिवहन कर रहे वाहन वाहन पकडे गये थे। जिसमें पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सिवनी के समक्ष वाहनों को राजसात किये जाने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए, जिस पर म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत जनवरी 2023 से आज दिनांक तक कुल 48 वाहनों (26 ट्रक, 11 पिकअप, 07 कार, 01 छोटाहाथी , 03 मोटरसाइकिल) को राजसात करने के आदेश पारित किये गये है। जिनमें आंदेगावं थाना अंतर्गत 04 वाहन, किंदरई थाना 01 वाहन, कुरई थाना 17 वाहन, कोतवाली थाना 05 वाहन , छपारा थाना 09 वाहन, डूंडासिवनी थाना 03 वाहन, धूमा थाना 01 वाहन, बंडोल थाना 02 वाहन, बरघाट थाना 02 वाहन , लखनवाडा थाना 01 वाहन, लखनादौन थाना 03 वाहन शामिल है।