08HREG396 जहां से खत्म होता है विज्ञान, वहां से आरम्भ होता है अध्यात्म : श्यामसुंदर
-बालिकाओं ने की नृत्य और स्पोर्ट्स टीचर की मांग, मिला आश्वासन
-सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष बोले, जीवन में लक्ष्य होना जरूरी
मीरजापुर, 08 जुलाई (हि.स.)। बाजीराव कटरा स्थित सुंदर मुंदर बालिका जायसवाल इंटर कालेज में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व स्काउट बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर एवं प्रधानाचार्या ने पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर नगर पािलका अध्यक्ष का अभिनंदन किया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने विद्यालय की बालिकाओं से कहा कि जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पढ़े बेटी-बढ़े बेटी जैसी योजनाओं से भारत की बेटियो को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। जब दुनिया में कोई विद्यालय नहीं था, उस समय भारत में तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय हुआ करते थे। हमें शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति को भी बचाना है। प्राचीन समय में शिक्षा गुरुकुल में मिलती थी।
स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि जहां से विज्ञान खत्म होता है, वहां से अध्यात्म चालू होता है। इस दौरान इंटर की बालिकाओं ने गणित, विज्ञान विषय भी विद्यालय पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की। कई बालिकाओं ने नृत्य और स्पोर्ट्स टीचर की भी मांग की। नगर पालिका अध्यक्ष ने बालिकाओं की समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। साथ ही विद्यालय का विकास कराने की भी बात कही।