लाड़ली बहना योजना की राशि 10 जुलाई को बहनों के खाते में जारी की जाएगी : शिवराज

Share

08HREG84 लाड़ली बहना योजना की राशि 10 जुलाई को बहनों के खाते में जारी की जाएगी : शिवराज

– इन्दौर से सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि

– लाड़ली बहना सेना भी लेगी शपथ

भोपाल, 8 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने अपनी बहनों को वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि डालूंगा। बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इन्दौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी अपने संदेश में कही।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों से 10 जुलाई के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गाँव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे।