07HCRI2 रंजिश में किसान को मारी पांच गोली, आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
बागपत, 07 जुलाई (हि.स.)। बागपत थाना क्षेत्र के ग्राम पाबला बेगमाबाद में दो मोटर साइकिल सवार छह लोगों ने किसान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में किसान को पांच गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, उन्हें गंभीर हालत में परिवार के लोग गाजियाबाद के एक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनकी हालत नाजुक बतायी है। घटना में पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
पाबला बेगमाबाद ग्राम के किसान राजकुमार उर्फ राजू गुरुवार की देर शाम घरेलू सामान लेने के लिए गांव में बागपत-चमरावल रोड पर स्थित एक किराना की दुकान पर गए थे। आरोप है कि उसी समय कुख्यात रोहित उर्फ खली व पांच अन्य व्यक्ति दो बाइकों पर आए और किसान राजकुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीने, सिर व पैर में पांच गोली लगने से राजकुमार जमीन पर गिए गए। आरोपित हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घायल राजकुमार को अग्रवाल मंडी टटीरी के निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के रेफर करने पर परिजन उन्हें गाजियाबाद के अस्पताल लेकर गए।
कोतवाली प्रभारी एमएस गिल ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पता चला है कि रोहित ने पहले ही राजकुमार को जान से मारने की धमकी दी थी। वह अपने बहनोई अंकित की हत्या के बाद से राजकुमार से रंजिश रखता है। इस घटना में राजकुमार का भाई बबलू जेल में बंद है। माना जा रहा है कि इसी के चलते रोहित ने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया है।
क्षेत्राधिकारी विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि किसान राजकुमार पर जानलेवा हमला किया गया है। इनके परिवार को पहले ही पुलिस सुरक्षा दी गई थी। आरोपित रोहित उर्फ खली के जानलेवा हमले के मामले में अदालत से एनबीडब्ल्यू जारी हो गए थे, जिसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास जारी है। किसान पर हमले के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पाबला बेगमाबाद में रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर किसान महेश कुमार पक्ष व रोहित उर्फ खली पक्ष में 28 अप्रैल की शाम विवाद हुआ था। इसको लेकर पहले मारपीट, फिर पथराव व फायरिंग हुई थी। रोहित के बहनोई अंकित मावी की लोगों ने पीटकर हत्या की थी। महेश ने रोहित व अंकित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, अंकित की पत्नी पूजा ने महेश, सुरेश उर्फ ढोली, बबलू, बंटी, अभिषेक व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।