07HREG21 मोटरसाइकिल से केदारनाथ जा रहे उप्र के तीन युवक हादसे का शिकार, एक की मौत
ऋषिकेश, 07 जुलाई (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से मोटरसाइकिल (यूपी 72 बीडी 6475) से केदारनाथ जा रहे तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई। उनकी मोटरसाइकिल ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर शिवपुरी के पास खाई में पलट गई थी। यह जानकारी एसडीआरएफ के उप निरीक्षक नीरज चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात लगभग एक बजे पुलिस चौकी ब्यासी ने हादसे की सूचना दी। वह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। रस्सी की मदद से नीचे उतरकर तीनों युवकों और मोटरसाइकिल को ऊपर लाया गया। इनमें से आकाश उपाध्याय (25) पुत्र राजू उपाध्याय का दम टूट चुका था। घायलों में विश्वास प्रताप सिंह (21) और अपूर्व सिंह (21) शामिल है।