ग्रीन वैली सिटी की अवैध कालोनी और सड़कों पर चला एलडीए का बुलडोजर

Share

04HREG80 ग्रीन वैली सिटी की अवैध कालोनी और सड़कों पर चला एलडीए का बुलडोजर

– एलडीए के नोटिस के बावजूद सरफराज आलम करा रहा था अवैध निर्माण

लखनऊ, 04 जुलाई (हि.स.)। ग्रीन वैली सिटी के नाम से विकसित की जा रही अवैध कालोनी को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने मंगलवार को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। कालोनी में बनायी गयी सड़कों को बुलडोजर से उखाड़ने की कार्रवाई की गई है। बिजली के खम्भों और बाउन्ड्रीवाल को मिट्टी में मिला दिया गया।

एलडीए के जोन एक की अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि किसान पथ के निकट मलूकपुर रोड पर सरफराज आलम द्वारा अवैध रुप से ग्रीन वैली सिटी नाम से कालोनी बनाने का काम किया जा रहा था। इसको लेकर उन्हें पूर्व में नोटिस भेजी गई थी। इस मामले में सरफराज आलम की ओर से कोई उत्तर नहीं दिया गया। नोटिस के बावजूद कालोनी के प्लाट को बेचने का कार्य लगातार हो रहा था। कालोनी में आधे से ज्यादा प्लाटों की बिक्री भी कर दी गयी। बावजूद इसके नियमानुसार एलडीए की कागजी कार्यवाही नहीं सरफराज द्वारा नहीं की जा रही थी और न ही नोटिस का जवाब दिया गया। इसको देखते हुए आज अवैध रुप से बनाई जा रही ग्रीन वैली सिटी कालोनी के निर्माण को गिराने की कार्रवाई को अमल में लाया गया है।

शहर के चारों ओर बनी प्राइवेट कालोनियां

शहर के चारों ओर नजर डालें तो तेजी से प्राइवेट कालोनियां बनाने का कार्य हो रहा है। मौजूदा स्थिति में अमौसी एयरपोर्ट के आसपास दरोगाखेड़ा, मोहनलालगंज, निगोहां, माल, बक्शी का तालाब, आईआईएम रोड, अहिमामऊ जैसे क्षेत्रों में तेजी से अविकसित कालोनियां अवैध रुप से बनायी जा रही हैं।

मुश्किल में पड़ जाते हैं प्लाट लेने वाले

प्राइवेट कालोनी में कम रेट पर जमीन लेने वाले लोगों को उस वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जब प्राइवेट कालोनी बनाने वाले एलडीए के नियमों की परवाह नहीं करते और उन्हें खरीदनें वालों की प्राइवेट कालोनियां ध्वस्त की जाती हैं। इससे जमीन लेने वाले लोगों के गाढ़ी कमाई फंस जाती है।