04HREG84 गांव से लेकर नगर तक के शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
हरदोई, 04 जुलाई (हि.स.) श्रावण माह के पहले दिन ही गांव से लेकर नगर तक के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही।
जनपद के बाबा विश्वनाथ मंदिर, तुंरतनाथ मंदिर, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, बाबा नील कंठेश्वर महादेव, शिव भोले मंदिर, सकाहा मंदिर, सुनासीर नाथ मंदिर, सिद्धनाथ बाबा मंदिर, मंशानाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में शिवभक्तों को तांता लगा रहा। इस दौरान शिवभक्तों के हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। शिवलिंग पर श्रद्धालु बेल-पत्र, धतूरा, भष्म के साथ ही जल व दूध से अभिषेक करते हुए नजर आये। इस दौरान शिवभक्तों ने भगवान भोले नाथ के सामने मत्था टेक कर सुख व समृद्धि की कामना की।
जिले के प्राचीन शिवालयों में तो मेले जैसा माहौल रहा। शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारों के साथ ही शंख और घड़ियाल भी खूब गूंजते रहे। लोगों ने परंपरागत ढंग से विधि विधान के साथ भगवान शिव का पूजन अर्चन करने के साथ ही अभिषेक किया।
इसके अलावा श्रद्धालुओं ने आचार्यों के माध्यम से मंदिरों एवं घरों में भगवान शिव का वैदिक रीति-नीति के अनुसार मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक कराया। जिला मुख्यालय पर आनंद सिनेमा के निकट स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर व जिला अस्पताल चौराहा स्थित मौनी बाबा मंदिर में शिव भक्तों ने गंगा जल, दूध आदि से भगवान शिव का अभिषेक किया तथा जयकारे लगाए। नुमाइश चौराहा स्थित शिव भोले मंदिर, सांडी रोड स्थित बाबा मनकामेश्वर नाथ मंदिर, सदर बाजार स्थित बाबा तुरंतनाथ मंदिर सहित शहर स्थित अन्य शिवालयों एवं नयागांव स्थित भोलेनाथ के मंदिर पर भक्तों की खासी भीड़ रही।
भक्तों को पूजन सामग्री के इधर उधर न भटकना पड़े, इसके लिए मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री विक्रेताओं ने स्टाल लगा रखे थे। आचार्य अशोक, स्वामी शांतानंद, पंडित दिनेश चन्द्र द्विवेदी आदि का कहना है कि सावन का महीना शिव आराधना के लिए विशेष माना गया है, इसीलिए महीने भर शिवमंदिरों में बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंच कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं।
ग्रामीणों ने पैदल राजघाट से गंगा जल लाकर जलाभिषेक बांकेश्वर महादेव में किया। औलाद गंज स्थित शिवमंदिर, बाबा कमलेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की। माधौगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शिवालयों में उत्सव की तरह माहौल भक्तिमय रहा। सुबह स्नान आदि कर श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे और भक्तिभाव के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर मंगलमय जीवन की कामना की।
मल्लावां क्षेत्र के प्रसिद्ध सुनासीर नाथ मंदिर में सुबह से भगवान शिव का पूजन अर्चन करने को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, जबकि सकाहा स्थित शिव संकट हरण शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक किया। यहां पर मान्यता है कि शिवलिंग का दिन में तीन बार रंग अपने आप बदल जाता है। जिले के प्राचीन मंदिरों में शुमार इस मंदिर में सावन भर मेला लगने के साथ ही उत्सव सा माहौल रहता है।
बिलग्राम के बाबा मंशानाथ मंदिर में सुबह से भक्तों के आने जाने का सिलसिला चलता रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की। उधर संडीला, बिलग्राम, शाहाबाद, सवायाजपुर स्थित शिवालयों में भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी रहीं।