बस्ती : डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

Share

04HCRI12 बस्ती : डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

बस्ती, 04 जुलाई (हि.स.)। गौर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को गृहभोज कार्यक्रम में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट हुई, जिसमें चंद्रभान की मौत हो गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने मंगलवार को बताया कि मृतक युवक के भाई मुकेश ने थाना में तहरीर दी है। इसमें पीड़ित ने बताया कि ग्राम सरदहा हरिनारायण में रहने वाले चाचा के घर पर सोमवार को गृहभोज का कार्यक्रम था। उसी कार्यक्रम में उसका भाई चंद्रभान गया था।

कार्यक्रम संपन्न होने के बाद डीजे पर डांस हो रहा था, जिसमें उसका भाई और कुछ महिलाएं भी नाच रहीं थी। उसी समय गांव के संजय और उसका भाई मंगल भी नाच रहे थे। तभी भाई का दोनों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। संजय ने अपने भाई के साथ मिलकर उसके भाई चंद्रभान को मारापीटा, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को सीएचसी गौर इलाज के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।