अपने ट्रायल में तय समय से पांच मिनट पूर्व अयोध्या धाम स्टेशन पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Share

04HREG100 अपने ट्रायल में तय समय से पांच मिनट पूर्व अयोध्या धाम स्टेशन पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

– गोरखपुर से लखनऊ के बीच जल्द होगा हाईस्पीड ट्रेन का विधिवत संचालन

अयोध्या, 04 जुलाई (हि.स.)। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मंगलवार को गोरखपुर से लखनऊ तक का ट्रायल हुआ। गोरखपुर से चलकर ट्रेन अयोध्या होते हुए गुजरी। इस दौरान गोरखपुर से अपने निर्धारित समय से करीब मिनट पूर्व वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या पहुंची। ट्रेन को करीब दो घंटे 10 मिनट में यह सफर तय किया और 8:10 बजे सुबह अयोध्या स्टेशन पर पहुंचते ही उसे देखने वालों की भीड़ जुट गई। इस ट्रेन को गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने में सवा चार घंटे का समय लगेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सफल ट्रायल मंगलवार को सम्पन्न हुआ। गोरखपुर से चल कर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब आठ बजकर 10 मिनट पर अयोध्या धाम स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन के आज सफल ट्रायल को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन हेतु बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार कटिबद्ध है। यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों से युक्त रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। अयोध्या से जुड़ने वाले सभी मार्गों का चौड़ीकरण हो रहा है।

सांसद ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन संचालन होने से गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ की दूरी यात्री काफी कम समय में अब यात्री तय कर सकते हैं। यहां के यात्रियों के द्वारा काफी दिनों से इस ट्रेन का इंतजार किया जा रहा था।