04HREG127 अयोध्या : कंटेनर ने कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को कुचला, मौत
अयोध्या, 04 जुलाई (हि.स.)। अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर मंगलवार को भेलसर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत अख्तियारपुर मोड़ पर साइकिल से कोचिंग जा रही हाईस्कूल की एक छात्रा को कंटेनर ने कुचल दिया। इस हदासे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सराय दौलत के रहने वाले देव नारायण मौर्य की पुत्री मानसी मौर्य (16) कोचिंग के लिए रुदौली खैरनपुर जा रही थी। रास्ते में अख्तियारपुर मोड़ पर एक ढाबे के निकट साइकिल से सड़क पार करते समय लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे एक कंटेनर उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रा की पहचान करते हुए परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए आगे की कार्रवाई की।