इंसाफ खां के मकान को प्रशासन ने किया जमींदोज, शौच के लिए गई बच्ची की कर दी थी हत्या

Share

03HREG213 इंसाफ खां के मकान को प्रशासन ने किया जमींदोज, शौच के लिए गई बच्ची की कर दी थी हत्या

करैरा, शिवपुरी, 03 जुलाई (हि.स.)। पुलिस थाना करैरा के अंतर्गत एक जुलाई को ग्राम मुंगावली में नाबालिग बालिका के गले में फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार देने वाले आरोपित इंसाफ खां के मकान पर सोमवार तीन जुलाई को पुलिस प्रशासन एवं राजस्व ने जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त कर देने की कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पंचायत द्वारा अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, जब आरोपित व्यक्ति ने उसे नहीं हटाया तो प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है ।

इससे पहले शनिवार की सुबह 7:30 बजे कुमारी सुयशवती कोली, बदला हुआ, 11 वर्ष पुत्री वासुदेव कोली शौच करने के लिए घर के पास की पहाड़ी पर गई हुई थी ,लेकिन जब कुछ देर तक वापस नहीं आई तब परिवार के सदस्य उसे खोजते हुए पहाड़ी की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि मुंगावली गांव का निवासी इंसाफ खान लड़की को दोनों हाथों से उठाएं पहाड़िया पर ले जा रहा था लेकिन जब परिजन उसे देखकर चिल्लाए तो आरोपित लड़की को पहाड़ियों में फेंक कर भाग गया था, बाद में डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया था।