शिवसेना भी गई और एनसीपी भी, अब महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्मः शिवराज

Share

03HREG248 शिवसेना भी गई और एनसीपी भी, अब महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्मः शिवराज

भोपाल, 3 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे कर्मों का परिणाम बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना भी गई, एनसीपी भी गई, अब विपक्ष महाराष्ट्र में लगभग खत्म है। देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीछे खड़ा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को अपने नियमित पौधरोपण कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “जैसी करनी, वैसी भरनी… कर्म प्रधान विश्व करी राखा। जो जस करहि सो तस फल चाखा।” महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग समाप्त हो गया है। बाकी जगह भी देखिए क्या होता है।

इस दौरान उन्होंने देश में भाजपा के खिलाफ बन रहे गठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा कि ‘अलग-अलग भ्रष्टाचार करने वाले, बेईमानी करने वाले, समान स्वार्थों के कारण कहीं इकट्ठे हो रहे हैं। कहीं मारे ना जाएं। पकड़े न जाएं। इसलिए ये सब इकट्ठा हो रहे हैं। जब ऐसा गठबंधन बनता है तो वह बेमेल होता है। ऐसे गठबंधन को देखकर कई लोग ऐसे हैं जो राष्ट्रीय हित में फैसला करने को मजबूर हो जाते हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र की सत्ता में रविवार को बड़ी उठापटक हुई। शरद पवार के भतीजे और एनसीपी के नेता अजित पवार ने करीब 30 से ज्यादा विधायकों के साथ मिलकर शिंदे-भाजपा सरकार से हाथ मिलाया और खुद डिप्टी सीएम बन गए। अजित पवार के साथ मौजूद करीबी विधायकों को मंत्री पद दिया गया है।