19HENT6 मैं अपनी पहचान वापस पाने के लिए बिग बॉस में हूं: आलिया सिद्दीकी
हमेशा से अपने रिश्तों पर बेबाकी से मन की बात कहने वाली सशक्त महिला आलिया सिद्दीकी बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखाई दे रही हैं। आलिया इस बात का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हैं कि नवाज ने बिग बॉस ओटीटी में उनके जाने के फैसले का समर्थन किया। वो खुश हैं कि नवाज बच्चों को अपने साथ लिए हुए हैं ताकि वो शो में पूरी तरह से फोकस कर पाए।
आलिया कहती हैं, “मैं हमेशा से एक खुशमिजाज इंसान रही हूं, लेकिन जीवन की अपनी एक कहानी होती हैं। एक महिला के तौर पर मैं एक एक्ट्रेस, एक एंटरप्रेन्योर और प्रोड्यूसर रही हूं, लेकिन मेरी पहचान हमेशा एक स्टार वाइफ के तौर पर रही है। जब किसी रिश्ते में इज्जत ना हो तो वो रिश्ता अपने आप ही कमजोर हो जाता है, लेकिन दुख की बात है कि यही आपकी पहचान भी बन जाती है।”
आलिया कहती हैं कि, “केवल मैं ही जानती हूं कि इन 19 सालों में मैंने क्या झेला है, लेकिन मेरे पास भगवान के दिए हुए दो प्यारे बच्चे हैं। मैं अपने जीवन से एक परेशान विवाह की छाया को मिटाना चाहती हूं। इसलिए मैं यहां बिग बॉस में हूं। जहां सिर्फ मेरी पहचान हैं जिसे किसी और के नाम की जरूरत नही, सिर्फ मैं और मैं बस।”