इंदौरः बाघ ने बुजुर्ग पर किया हमला, बनाया अपना शिकार

Share

18HREG251 इंदौरः बाघ ने बुजुर्ग पर किया हमला, बनाया अपना शिकार

इंदौर, 18 जून (हि.स.)। जिले के महू थाना क्षेत्र में बाघ ने रविवार सुबह एक बुजुर्ग को अपना शिकार बना लिया। बाघ ने पहले उस पर हमला किया और फिर 200 फीट नीचे खाई में खींचकर ले गया। वहां बुजुर्ग के शरीर के आधे हिस्से को खा गया। ग्रामीणों ने खोजा तो शव खाई में पड़ा मिला।

घटना महू तहसील के मलेंडी के जंगल की है। जानकारी के अनुसार, सुंदरलाल कुर्मी (60) रोजाना मवेशियों को चराने के लिए जंगल में ले जाते थे। रविवार सुबह 8.00 बजे वे जंगल निकल गए। तभी उनका सामना बाघ से हो गया। बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बुजुर्ग सुंदरलाल कुर्मी अपने साथ खाना नहीं ले गए थे। जिस पर उनका बेटा हरिनारायण उन्हें खाना देने जंगल में गया था। उसने वहां पिता के जूते और गमछा नीचे जमीन पर पड़ा देखा। आगे जाने पर वहां खून के निशान भी थे। यह देखकर वह रोने लगा। उसने फोन कर ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर बुजुर्ग की तलाश की। तो 200 फीट नीचे खाई में उनका शव पड़ा दिखा।

ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव बरामद किया। वन विभाग के डीएफओ नरेंद्र पांडवा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। डीएफओ ने बताया कि सुंदरलाल के परिजनों को आठ लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। अभी अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये की राशि नकद दी है। वन विभाग फिलहाल जंगल में लगातार बाघ के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है।