18HENT1 असमिया फिल्म इंडस्ट्री के आए अच्छे दिन, विधायक सुमन हरिप्रिया ने किया नई फिल्म का ऐलान
– नई असमिया फिल्म की शूटिंग अगले साल नवंबर से शुरू होगी
गुवाहाटी, 18 जून (हि.स.)। असमिया फिल्म इंडस्ट्री के अच्छे दिन आ गए हैं। हाल ही में रिलीज हुई असमिया फिल्म श्री रघुपति को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया है। इस कड़ी में असमिया फिल्म निर्माता फिल्म बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। वर्तमान में एक के बाद एक असमिया फिल्में सुपरहिट हो रही हैं।
राज्य की प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और हाजो विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुमन हरिप्रिया अगले साल नवंबर से एक नई असमिया फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
सुमन हरिप्रिया की प्रसिद्ध फिल्मों में कइना मोर धुनिया, कका देउतार घर जोवाई, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘कदमताले कृष्ण नाचे’ शामिल हैं। सुमन हरिप्रिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए उम्मीद जतायी है कि मेरी नई फिल्म भी डॉ. बेजबरुवा 2, श्री रघुपति की तरह दर्शकों द्वारा स्वीकार की जाएगी। आगामी नई फिल्म के एक्शन प्रधान होने की बात कहते हुए विधायक ने कहा कि फिल्म की पटकथा पहले से ही तैयार है।
उन्होंने बताया की नवंबर से फिल्म की शूटिंग असम के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ तीर्थ नगरी हाजो के मनमोहक प्राकृतिक परिवेश में भी की जाएगी। विधायक और फिल्म निर्माता सुमन हरिप्रिया ने कहा कि जल्द ही दर्शकों को पता चल जाएगा कि फिल्म का नाम क्या होगा।