आठ अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, सुनवाई 21 जून को

Share

17HREG431 आठ अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, सुनवाई 21 जून को

प्रयागराज, 17 जून (हि.स.)। उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की 24 फरवरी 2023 को हुई हत्या की विवेचना में 08 अभियुक्तगण के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गयी है। शनिवार को धूमनगंज पुलिस ने आठ अभियुक्तों के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अनिरुद्ध कुमार तिवारी की अदालत में आरोप पत्र पेश किया। सभी को हत्याकांड की साजिश में शामिल होने और सहयोग करने का आरोपित बनाया गया है।

वादिनी जया पाल द्वारा दर्ज कराए गये मुअसं-114/2023 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 34/120बी भादसं, 3 विस्फोटक पदार्थ अधि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2) एससी-एसटी एक्ट थाना धूमनगंज के अभियुक्तगण कैश अहमद पुत्र नबी अहमद, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला पुत्र राम बहोरी, मो0 अरशद कटरा पुत्र मुन्नवर अली, नियाज अहमद पुत्र स्व0 मटरू, इकबाल अहमद उर्फ मो0 सजर पुत्र मुख्तार अहमद, शारूक उर्फ शहरूख पुत्र शमशेर, अखलाक अहमद पुत्र चौधरी अलाउद्दीन तथा खान शौलत हनीफ पुत्र हनीफ खॉ जो वर्तमान में केन्द्रीय कारागार नैनी में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध हैं। अभियुक्तगणों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में आज दाखिल किया गया है। अदालत ने चार्जशीट स्वीकार करते हुए सुनवाई की तिथि 21 जून तय की है।

इससे पहले, 26 मई को मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के अंतःवासी और हत्याकांड के साजिशकर्ता सदाकत खान के खिलाफ इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्या ने चार्जशीट फाइल की थी। अब तक कुल नौ अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र पेश किया जा चुका है और सभी नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।