31.36 करोड़ से चमकेगा चुनार, विकास के लिए बहुमत से बजट पास

Share

17HREG436 31.36 करोड़ से चमकेगा चुनार, विकास के लिए बहुमत से बजट पास

-मार्ग प्रकाश, नाली-नाला निर्माण, सुंदरीकरण आदि के सौंपे प्रस्ताव

-कार्यवाही को मिनट बुक पर दर्ज न करने पर भाजपा सभासदों का हंगामा

मीरजापुर, 17 जून (हि.स.)। नगर पालिका परिषद चुनार के बोर्ड की बजट बैठक काफी हंगामेदार रही। हालांकि आगामी वर्ष के लिए 31.36 करोड़ का बजट बहुमत से पास कर दिया गया। बजट का विरोध कर रहे भाजपा सभासदों का कहना था कि 2023-24 के लिए आय-व्यय का विवरण दिया जाए और दोबारा बजट की बैठक बुलाई जाए ताकि बजट पर विस्तार से चर्चा हो सके। इसके बावजूद बजट के पक्ष में 25 में से 18 सभासदों ने सहमति जता दी। पहली बैठक में कुछ प्रस्तावों व पेयजल और सफाई व्यवस्था को लेकर सभासदों ने विरोध दर्ज कराया और अपनी बात रखी।

नपा अध्यक्ष की अनुमति से लेखाकार शमशेर सिंह ने 31.36 करोड़ का अनुमानित व्यय बजट पेश किया। नगर के विकास के लिए 28 मदों में व्यय की जाने वाली धनराशि का बजट प्रस्तुत कर बताया कि सफाई विभाग अधिष्ठान के मद में 2.4 करोड़ तथा सफाई विविध व्यय में 80 लाख, जलकल अधिष्ठान के लिए 1.45 करोड़ तथा जलकल विविध व्यय में 50 लाख, मार्ग प्रकाश के लिए 35 लाख समेत अन्य कई मदों में अनुमानित व्यय का खाका खींचा गया। इसके सापेक्ष अनुमानित आय 17.04 करोड़ रुपये बताई गई। नपा अध्यक्ष मंसूर अहमद ने नगर के विकास के लिए आय बढ़ाने पर जोर दिया। सभासदों ने नगर के टेकौर स्थित गांधी मैदान सामुदायिक भवन की बढ़ी हुई दरों को कम करने की मांग की। दरअसल, भवन का किराया पिछले दिनों सुपरसीट के दौरान 2500 रुपये कर दिया गया था। साथ ही नगर में व्याप्त बंदरों का मुद्दा भी सभासदों ने रखा और अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया।

सभासदों ने काटा हंगामा

बोर्ड की बैठक के दौरान हुई कार्यवाही को मिनट बुक पर तत्काल दर्ज न करने पर भाजपा सभासदों ने हंगामा शुरू कर दिया। सभासदों का कहना था कि सदन की पूरी कार्यवाही को मिनट बुक में दर्ज किया जाए। जबकि सिर्फ सभासदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को ही मिनट बुक में दर्ज किया जा रहा था।