अघोषित बिजली संकट से गुजर रहा उत्तर प्रदेश: प्रमोद तिवारी

Share

17HREG88 अघोषित बिजली संकट से गुजर रहा उत्तर प्रदेश: प्रमोद तिवारी

लखनऊ,17 जून (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व उप नेता, राज्य सभा ने कहा है कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश अघोषित बिजली संकट से गुजर रहा है। पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व बिजली कटौती से त्राहि- त्राहि है। भीषण गर्मी पड़ रही है, नहरों में पानी नहीं है और सिंचाई के लिये बिजली नहीं उपलब्ध है यदि समय रहते धान की बेरन नहीं डाली गयी और धान की रोपाई नहीं हुई तो किसानों की अपूर्णनीय क्षति होगी ।

प्रमोद तिवारी ने लखनऊ में कहा कि जब बिजली के बिल का थोड़ा सा भी बकाया रहता है तो उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्षन बेरहमी से काट दिये जाते हैं, जब आम उपभोक्ता समय से भुगतान करता है बिजली का बिल जमा करता है तो फिर उन पर यह जुर्म क्यों ? ट्रांसफार्मर सरकार के स्टाक में उपलब्ध नहीं है, ओवर लोडिंग के कारण जब ट्रांसफार्मर जल जाते हैं, विशेषरूप से कस्बों या ग्रामीण क्षेत्रों में, तो कई- कई दिन तक ट्रांसफार्मर बदले नहीं जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, इसमें न तो कर्मचारियों का दोष है और न ही अधिकारियों का ही दोष है, यदि इसमें दोष है तो मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार के मांग और बिजली आपूर्ति के बीच लम्बे अंतराल का दोष है।

श्री तिवारी ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल मांग के अनुरूप प्रदेश में बिजली की उपलब्धता सुनिष्चित कराये, जिससे आम उपभोक्ता को पर्याप्त बिजली मिल सके और किसानों को धान की रोपाई के लिये बिजली सुलभ हो सके।