अज्ञात महिला का जला शव बरामद, हत्या की आशंका

Share

17HCRI15 अज्ञात महिला का जला शव बरामद, हत्या की आशंका

फतेहपुर, 17 जून (हि.स.)। जिले में शनिवार को एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव पड़ा होने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों में चर्चा रही कि दुष्कर्म के बाद हत्या करने के बाद शव को जलाया गया है।

खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव के पास खेत में ग्रामीणों ने एक महिला का अज्ञात शव जला हुआ देखा तो आस पास यह बात मालूम होने पर भीड़ लग गई। महिला का जला हुआ शव मिलने की जानकारी पुलिस को हुई तो कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में चर्चा रही कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर आरोपियों ने शव को जला दिया होगा।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा एक महिला का अज्ञात शव जला हुआ बरामद किया गया है। शरीर पूरी तरह जल जाने से शिनाख्त नहीं हो पा रही है क्योंकि चेहरा पहचान में नहीं आ रहा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला की शिनाख्त कराई जा रही है।