जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति का चुनाव 22 को

Share

17HREG143 जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति का चुनाव 22 को

मीरजापुर, 17 जून (हि.स.)। जिला सहकारी बैंक के निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची का प्रकाशन शनिवार को किया गया। प्रबंध कमेटी के लिए नामांकन रविवार को होगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

निर्वाचन आयुक्त राजमणि पांडेय ने बताया कि नामांकन 18 जून को सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा।नामांकन पत्रों की जांच 19 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। वैध नामांकन पत्रों का प्रदर्शन दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। प्रत्याशी 20 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक अंतिम नाम निर्देशन का प्रदर्शन और चुनाव चिह्न का वितरण किया जाएगा। आवश्यक होने पर मतदान 22 जून को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक तथा मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा भी की जाएगी।

प्रतिनिधियों का चुनाव 23 को

निर्वाचन आयुक्त राजमणि पांडेय के अनुसार प्रतिनिधियों का चुनाव 23 जून को होगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन सुबह 8.30 से नौ बजे तक होगा। सुबह 9.30 बजे तक आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद निस्तारण 11 बजे तक, नामांकन 11 से दोपहर 12 बजे तक कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 12.30 बजे, प्रदर्शन 1.30 बजे तक तथा नाम वापसी दो बजे तक होगी। मतदान आवश्यक होने पर दोपहर तीन से चार बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा उसी दिन की जाएगी।