16HREG67 मप्रः आगर मालवा के प्रभारी सीएमएचओ 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए
आगर मालवा, 16 जून (हि.स.)। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार को सुबह जिला मुख्यालय पर दबिश देकर जिले के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. आरसी कुरील को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। कुरील ने संविदा पर नियुक्त डॉ. भगवानदास राजोरिया से ज्वाइनिंग कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भगवानदास राजोरिया शिशु रोग विशेषज्ञ ने 12 जून को आवेदन प्रस्तुत कर बताया था कि मेरी संविदा पर आगर जिला अस्पताल में नियुक्ति हुई है, लेकिन प्रभारी सीएमएचओ डॉ. आऱसी कुरिल द्वारा मेरे विरुद्ध कोई लिखा-पढ़ी नहीं करने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। रुपये नहीं देने पर हटाने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत का सत्यापन कराने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने दशहरा मैदान स्थित शासकीय क्वार्टर में प्रभारी सीएमएचओ को ट्रैप किया। आवेदक राजोरिया ने बात की तो कुरील 10 हजार रुपये लेने पर सहमत हो गए। शुक्रवार को डॉ. राजोरिया ने जैसे ही 10 हजार रुपये उनके शासकीय आवास पर पहुंचकर प्रभारी सीएमएचओ डॉ. कुरील को दिए, उसी समय लोकायुक्त टीम ने उनको रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपित प्रभारी सीएमएचओ डॉ. कुरील के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।