मुख्यमंत्री चौहान ने ‘देशबंधु’ चितरंजन दास और डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Share

16HREG105 मुख्यमंत्री चौहान ने ‘देशबंधु’ चितरंजन दास और डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 16 जून (हि.स.)। महान स्वतंत्रता सेनानी, कवि श्रद्धेय ‘देशबंधु’ चितरंजन दास और महान वैज्ञानिक, व समाज सुधारक डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय की आज शुक्रवार को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर ‘देशबंधु’ चितरंजन दास को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रसिद्ध अधिवक्ता, कवि श्रद्धेय ‘देशबंधु’ चितरंजन दास जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। राष्ट्र सेवा करते हुए अपना घर व भूमि दान कर समाज की उन्नति के पवित्र प्रयासों को बल देने वाले आप जैसे ओजस्वी पुत्र पर इस माटी को सदैव गर्व रहेगा।

एक अन्य ट्वीट कर उन्हाेंने समाज सुधारक डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा महान वैज्ञानिक, शिक्षक व समाज सुधारक डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। विज्ञान के माध्यम से राष्ट्र व समाज सेवा के लिए आपने जो अप्रतिम कार्य किये, वह सदैव भावी पीढ़ियों को समर्थ देश व सशक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।