अनूपपुर: जमीन पर सो रही बालिका को सर्प ने काटा, मौत

Share

15HREG215 अनूपपुर: जमीन पर सो रही बालिका को सर्प ने काटा, मौत

अनूपपुर, 15 जून (हि.स.)। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कोतमा क्षेत्र से आई सर्पदंश से पीड़ित 13 वर्षीय बालिका की उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा एवं पोस्ट मार्डम की कार्यवाही कर जांच प्रारंभ की है।

घटना के संबंध में बताया गया कि कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम मनमारी निवासी आनंद कुजुर हाई स्कूल मलवा में पदस्थ शिक्षक की 13 वर्षीय पुत्री सानया हुजूर बुधवार- गुरुवार की रात मां-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमीन में सो रहीं थी, अचानक एक जहरीला सर्प डंडा करायल (करैत) ने उसे डस कर उसकी मां सीमा कुजुर के गले के पास चल रहा था तभी मां ने उसे हाथ से पकड़ कर फेंक दिया हो हल्ला होने पर परिजनों द्वारा सांप को देखकर मार दिया तथा गंभीर रूप से पीड़ित बालिका को उपचार के लिए कोतमा चिकित्सालय ले गए जहां पर बालिका की स्थिति गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जिला चिकित्सालय में उपचार दौरान गुरुवार को बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में मृत बालिका के शव का पंचनामा एवं परीक्षण उपरांत शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा तथा गवाहों के बयान दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की।